Lyrics of Lyrics for Toofan
समंदर में लहर उठी है
ज़िद्दी ज़िद्दी है तूफ़ान
चट्टानें भी कांप रही हैं
ज़िद्दी ज़िद्दी है तूफ़ान
ज़िद्दी है, ज़िद्दी है तूफ़ान
तू क्या, मैं क्या
हट जा, हट जा
तूफ़ान तूफ़ान
खड़ा सीना ठोक कर टक्कर से
तूफ़ान तूफ़ान
उड़े धूम धाम भिड़े पत्थर से
तूफ़ान तूफ़ान
इक लहर फूटे फटे भीतर से
तूफ़ान तूफ़ान
उठे ज्वार भाट के समंदर से
सर करके जंग बहार
सर को उड़ा दे धड़ से रे
कर करके वार निहत्था
तलवार खड़ा है देख रे
ओह रॉकी ओह रॉकी
ओह रॉकी रॉकी रॉकी
ओह रॉकी ओह रॉकी
ओह रॉकी रॉकी रॉकी
हे घिर गिर के तड़िका छतर से
ज़ोर ज़ोर खड़ खड़के रे
थरर थरके आग भर भरके
नस नस में ज्वाला भड़के रे
हे रॉक रॉक रॉकी
रॉक रॉक रॉकी रॉकी
रॉक रॉक रॉकी
रॉक रॉक रॉकी
पलकों से ये आँसू गिरे
काली घटाएं छटीं
जलते रहे अरमान सभी
तुझसे ही ठंढक पड़ी
ज़ालिम खुद को
खुदा समज बैठे थे
इस्के इक वार से
सब कबर में लेते हैं
जितना चाहे तू मुढके देख ले
हर एक युग में राजा है वो
शूर धरोहर पास है उसके
तू क्या, मैं क्या
हट जा, हट जा
तूफ़ान तूफ़ान
खड़ा सीना ठोक कर टक्कर से
तूफ़ान तूफ़ान
उड़े धूम धाम भिड़े पत्थर से
तूफ़ान तूफ़ान
इक लहर फूटे फटे भीतर से
तूफ़ान तूफ़ान
उठे ज्वार भाट के समंदर से