Lyrics of Lyrics For Teri Aankhon Mein
तेरी आंखों में क्या है
मेरी आंखों में है सपना
तेरे सपनों में आए कौन
मेरे सपने में है अपना
अपना है जो मैं हूं वो
ना जी ना तू नहीं
सोचो कभी थोड़ा मेरे बारे
तेरी तरह पीछे कई बेचेरे
औरों सा मैं बिल्कुल नहीं यारा
जानू तुम्हारे सारे का मैं सारा
ऐसा भला करती हो क्यों
मैंने तेरा ही तो होना है
खाली अभी दिल का मेरे
देखो कोई भी ना कोना है
पलकों पे ही रख लो कहीं
ना जी ना तू नहीं
लेलो कसम चाहे मेरी जान की
रहना मेरे मैंने अगर हां की
तेरे सिवा मैं ना कहीं जाऊं
बोलो तो क्या दिल में तेरे आऊं
दिल ये मेरा घर है तेरा
जैसे चाहो वैसे आ जाओ
आओ जरा आके मुझे
अपनी बाहों में तुम ले जाओ
पहले कहो मैं ही हूं वो
हां जी हां तुम हो वाही