Lyrics of Lyrics for Tere Hawaale
मैनु चढेया इश्क में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा अंग तेरा
रब्ब मिलेया जद मिलेया
माही मैनु संग तेरा
न होके भी करीब तू
हमेशा पास था
के सौ जन्म भी देखता
मैं तेरा रास्ता
न होके भी करीब तू
हमेशा पास था
के सौ जन्म भी देखती
मैं तेरा रास्ता
जो भी है सब मेरा
तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं
तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा
तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं
तेरे हवाले कर दिया
देखा ज़माना सारा भरम है
इश्क इबादत इश्क करम है
मेरा ठिकाना तेरी ही दहलीज़ है
हो मैं हूं दीवारें
छत है पिया तू
रब्ब की मुझे नेमत है पिया तू
मेरे लिए तू बरकत का तावीज़ है
जरा कभी मेरी नजर से
खुद को देख भी
है चांद में भी दाग
पर ना तुझमें एक भी
खुद पे हक मेरा
तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं
तेरे हवाले कर दिया
जो भी है सब मेरा
तेरे हवाले कर दिया
जिस्म का हर रुआं
तेरे हवाले कर दिया
मैनु चढेया इश्क में रंग तेरा
इक हो गया अंग मेरा अंग तेरा
रब्ब मिलेया जद मिलेया
माही मैनु संग तेरा