Lyrics of Lyrics For Srivalli
नाज़रीन मिलते ही नज़रों से
नज़रों को चुराये
कैसी ये हया तेरी
जो तू पलकों को झुके
रब्ब जो पोशिदा है
उसको निहारे तू
और जो गरवीदा है
उसको ताले तू
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करें दो हर्फी
हम्म.. सारा ज़माना
है मेरे पिछे
पर ये दीवाना
है तेरे पिछले
सर ये झुकने ना दूं
दुनिया के आगे
पर तेरी पायल देखूं
कर के सर निके
न तमन्ना हीरा पन्ना
मुझको है बस तेरा बनना
एक झलक तेरी आँखों में
ख्वाब सजा जाए
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करें दो हर्फी
लायी लाग लायी लायी
लायी लगी लायी लेई..
तेरी सहेलियां सदा ममूली
उसके मुकेबल थोल्डी तू भाली
जैसे ही सोलवां चढ़ जाए सावन
तू क्या हर लड़की दिखा फूलो की कली
बंस पे लिप्ती लाल साड़ी
वो भी देखे राज कुमारी
झुमके बिंदी और गजरे से
रूप निखार जाए फिर भी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
नैना मदक बर्फी
तेरी झलक अशर्फी श्रीवल्ली
बातें करें दो हर्फी
लायी लाग लायी लायी
लायी लगी लायी लेई..