Lyrics of Lyrics For Saansein Dene Aana
हां मार्ते है तुझपे
अब कुछ और करते नहीं
तेरे दिल मेरे दिल
कसम से गुज़रते नहीं
कहां हो कहां हो
किधर हो की सुनते नहीं
ये लम्हे तेरे इंतजार के
कटे नहीं
मैं आसमान तेरा
तू चांद बांके आना
दिल की धड़कन को में
तू सांसें देने आना
मैं आसमान तेरा
तू चांद बांके आना
दिल की धड़कन को में
तू सांसें देने आना
तू चांद बांके आना
तू सांस लेने देना आना
आना तू ऐसी मोहब्बत ले आना
जो अब तक किसी ने ना की हो
वो इश्क लाना ऐसा दीवाना बनाना
ज़िकर जिसका जन्नत तलाक हो
जो हुआ ना कभी और ना होगा कभी
मिसाले सदा जिसकी देंगे सबी
बस ये दुआ पूरी करने मेरी
तू आ जाना आ जाना आ जाना
मैं तुझपे मर मितुंगा
तू मुझसे मरने आना
दिल की धड़कन को में
तू सांसें देने आना
मैं आसमान तेरा
तू चांद बांके आना
दिल की धड़कन को में
तू सांसें देने आना
सांस तू देने आना
सास सांस तू देने आना
सांस तू देने आना
सास सांस तू देने आना
सांस तू देने आना
सास सांस तू देने आना
सांस तू देने आना
मैं आसमान तेरा
तू चांद बांके आना
दिल की धड़कन को में
तू सांसें देने आना
मैं आसमान तेरा
तू चांद बांके आना
दिल की धड़कन को में
तू सांसें देने आना