Snap | Mukhada | Artist / Movie | Music By / Lyricist | Picturized on / Genre | |||
---|---|---|---|---|---|---|---|
![]() |
Mere Yaaraa
|
Neeti Mohan, Arijit Singh | JAM8 | Akshay Kumar, Jackie Shroff, Katrina Kaif | |||
Sooryavanshi (2021) | Rashmi Virag | Romantic Songs | |||||
तुमसे दिल जबसे मिला है
कोई तो वजह है
इश्क हुआ है
इतनी सी बात समाज लो
सारे जहां में
तुमसे हुआ है
हो लाखों मील
कोई भी ना तुमसा मिला
ओह मेरा ये दिल
तेरी ओर चलता गया न रुका
मेरे यारा मेरे यारा
मन जा ना मेरे यारा
आके मुझे थाम ले
तू भी मेरा नाम ले
मेरे यारा मेरे यारा
मन जा ना मेरे यारा
ओह तेरी मेरी बातें होती रहे
ऐसी मुलाकात होतीं होती हैं
तू जो मेरे पास रहे
जादू सा यूं चलता रहे
होना है जिसे वो हो जाने दो
खोना है इसे तो खो जाने दो
दूर से तो होगा नहीं
थोड़ा तो करिब आने दो
हो लाखों मील
कोई भी ना तुमसा मिला
ओह मेरा ये दिल
तेरी ओर चलता गया न रुका
मेरे यारा मेरे यारा
मन जा ना मेरे यारा
हम्म.. आके मुझे थाम ले
तू भी मेरा नाम ले
हो हो हो हो
वो हो हो हो..
मेरे यारा मेरे यारा
मन जा ना मेरे यारा