Lyrics of Lyrics For Mere Dholna (The Sisters)
मेरे ढोलना सन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सन
मेरी चाहतें तो
फिजा में बहेंगी
जिंदा रहेंगे
होके फनाह
ताना ना ना तुम
ताना ना ना तुम
ताना ना ना तुम
ताना ना ना तुम
ताना डेरे ताना देरे
डेरे ना
मेरे ढोलना सन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना।
गा गा गाम रेस निसा धनि सा सा
ध धग धनि धाम गामा निरा सा सा
गामा रेसा निसा धमी शनि धाम
मम रेस सागा समा मग धाम निरा सा सा
गया मग धमानीर सासा
गया मग धमानीर सा
साथी रे साथी रे मार के भी तुझको
चाहेगा दिल
तुझे ही बेचानियो में
पायेगा दिल
तेरे धड़कनों की सरगोशी
मेरी धड़कन में बजती है
ये जगती निगाहों से
ख्वाहिश तेरी ही सजती है
मेरी चूडिय़ों के खान खान से
तेरी सदाएं आती है
ये दूरियां हमेशा ही
नाज़दीक हमको लाते हैं
ओ पिया।
अमी जे तोमर
शुधु जे तोमर
अमी जे तोमर