Lyrics of Lyrics for Mera Love Main
आ गया हूं मैं ही
मेरी जिंदगी में
मेन मेन मेन
मेरा मैं मैं
खो गया हूं मैं ही
मेरी शायरी में
मेन मेन मेन
मेरा लव मेन
आने से मेरे दिल में
हुई हलचल
मैं तो खुदी से
मिल के हुआ पागल
मुझे को तो मुझसे ज्यादा
मुझसे प्यारा कोई नहीं लगता
हां मुझसे प्यारा कोई नहीं लगता
क्यों हो मुझे बेकरारी
मुझको मेरी सोहबत प्यारी
क्यों हो मुझे इंतजार
मुझको मेरी ही खुमारी
दूजे के ख्यालों पे
पबंडी डाली
मेरे ही ख्वाबों में
मैं आऊं बारी बारी
छ गया हूं मैं ही
मेरी जिंदगी में
मेन मेन मेन
मेरा मैं मैं
खो गया हूं मैं तो
मेरी ही गली में
मेन मेन मेन
मेरा लव मेन
और किसी से मिल के
है क्या कर्ण
अपनी ही बाहों में
जीना और मरना
मुझको तो मुझसे ज्यादा
मुझसे प्यारा कोई नहीं लगता
हां मुझसे प्यारा कोई नहीं लगता
आए वे लागी दुनिया साली
मैने खुद से जान लगा ली
दिल में तो थी कंगाली
खुद को पा के दौलत पा ली
दुख भरे गानो से
है जान छूड़ा ली
खुद से प्यार करो खुद से प्यार करो
हे घम को उछला
और दुलत्ती मारी हो
खुद से प्यार करो, खुद से प्यार करो
मुझे मुझसे प्यार है