Lyrics of Lyrics for Mera Banega Tu
तू जिस भी जगह पे बरसेगा
वो दरिया बन जाएगा
तू ख्वाब में भी जो आएगा तो
अंखियां रंग जाएगा
होगा तो चांद भी दूजा कहिन
एक है दुनिया में तू
मैंने सोचा ना था
एक दिन यारा मेरा बनेगा तू
जब तक संवेदना है ये वादा
दिल में रहेगा तू
मैंने सोचा ना था
एक दिन यारा मेरा बनेगा तू
जब तक संवेदना है ये वादा
दिल में रहेगा तू
साहा जोड़ी संग तेरे
संभ के तू रखना
तेरे वाल तेरे वल मेरा जहां
इक पल माही मेरा हाथ न तू चढ़ना
कोई गल होवे कल रहना मेरा
शुक्र है तुझसे तू
मेरी हर जगह भर गया
जो हुआ दर्द तो
हमदर्द मेरा बन गया
मैं तेरे लिए
जान चिड़कता हूं तदपता
दिखा ना जो मुझे तू
मैंने सोचा ना था
एक दिन यारा मेरा बनेगा तू
जब तक सांसें हैं
है ये वादा दिल में रहेगा तू
मैंने सोचा ना था
एक दिन यारा मेरा बनेगा तू
जब तक सांसें हैं
है ये वादा दिल में रहेगा तू
तुम मेरी हो सकती हो
मेरी जीवन रेखा बनो
मैं आपको प्यार करूँगा
समय के अंत तक
मुझे तुम्हें पकड़ने दो
बी माई वन ट्रू
प्यार परवान चढ़ेगा
समय के अंत तक
मेरा बनेगा तू
मेरा बनेगा तू