Lyrics of Lyrics for Mehabooba
जब तक है ज़मीन
जब तक है आसमान
तुम मेरे ही रहो
बस इतना ही अरमान
तुझे बंद लूं मैं आंचल में
जैसे चंद रहे बादल में
हम जाते हैं ऐसे जैसे
सजे नैन काजल में
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा ओह मैं तेरी महबूबा
शुरू हो रही है नई मंजिलें
नई जिंदगी का सफर
शाम उतरे जहां चांदनी ओढ़ कर
धूप बिकरी रहे जिस जगह रीत पर
इस जहां से पारे
आ वहीं हम चलें
रात लेटि रहे
अपनी चादर कथा
मैं गुड़िया बन जाऊंगी
मेरे साथ तू खेलते रहना
कभी बहनों में झूला झूलना
कभी दिल से लगा लेना
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा मैं तेरी महबूबा
महबूबा ओह मैं तेरी महबूबा