Lyrics of Lyrics for Labon Pe Naam
किस्मत ने हो लिखा जिनके
इश्क उनको ही मिलता है यहां
जितनी भी कोशिशें कार्लो
मांग से ये मिलता है कहां
हो खेल ये नसीबों का
कारवां उम्मेदों का
चल पड़ा तो रुका है कहां
लबों पे नाम जो होगा
दिल ढूंढ ही लेगा का प्रयोग करें
लेकरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खत्म होगा
लबों पे नाम जो होगा
दिल ढूंढ ही लेगा का प्रयोग करें
लेकरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खत्म होगा
धूप में छांव में
चलते है साथ सहराओं में
दिल की बातों से दोनो
फिर क्यों अंजान है
जैसी बरसात में
बादल हमेशा है साथ में
एक दूजे के होके
फिर भी हैरान है
हो हो जो खुदा ने सोचा है
बस वही तो होता है
ज़ोर कोई चलता है कहाँ
लबों पे नाम जो होगा
दिल ढूंढ ही लेगा का प्रयोग करें
लेकरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खत्म होगा
लबों पे नाम जो होगा
दिल ढूंढ ही लेगा का प्रयोग करें
लेकरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खत्म होगा
किस्मत ने हो लिखा जिनके
इश्क उनको ही मिलता है यहां
जितनी भी कोशिशें कार्लो
मांग से ये मिलता है कहां
हो हो खेल ये नसीबों का
कारवां उम्मेदों का
चल पड़ा तो रुका है कहां
लबों पे नाम जो होगा
दिल ढूंढ ही लेगा का प्रयोग करें
लेकरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खत्म होगा
लबों पे नाम जो होगा
दिल ढूंढ ही लेगा का प्रयोग करें
लेकरों का सफर शायद
मोहब्बत पे खत्म होगा