Lyrics of Lyrics For Laat Maar
वह वह वह
जमाने की नज़र में तू भाले भंगर है
तेरे भी देखने में कहीं तो एक अंगार है
ओह जला दे हैसियत की आज बेदिया
चला दे टॉप की तरह ये एडिया
लाट मार, लाट मार, लाट मार
नहीं, नहीं, नहीं
रुको मत रुको मत
रुको मत रुको मत
नहीं, नहीं, नहीं
लाट मार, लाट मार, लाट मार
नहीं, नहीं, नहीं
रुको मत रुको मत
रुको मत रुको मत
नहीं, नहीं, नहीं
आया समय अभी करने का ख्वाब
पूरा खेलेंगे बनके सबकी मौत
समझे जो छपरी बदल उनकी सोच
तू दिखा बिन चप्पल के जोड़ी का ख़ौफ़
आजा अन तक के हमारा हल्या
हमें इतिहास को तू बदला जा रहा
अब तक के जो लोग गल्या देते हैं
सुन्ना है तको वही हाथों से तल्या
तू समझा क्या बल्या
इतना आसान नहीं चढ़ाना वो मंजिल
जो तूने थानली
भिडना उसे ऐरे गैरे का कम नहीं
सैयद तको तेरे जिगर की जान नहीं
मेहनत पोचती है मंजिल के स्टेशन
कर ऐसा कुछ जिस दुनिया ले पाठ
कीने के लिए तो जंवर भी जीते
वक्त आया बनने लफंतर से लेजेंड
लफंटार से लेजेंड
ऐसा करनामा करदे झंडे गढ़ दे
तू गद दे
आए रास्ते में तेरे जो भी फट दे
तू फड़ दे
तू गरीब है तो लोग सोने हैं
तेरी क्या औकात है
वो जानते नहीं
नसीब ने तुझे भी
दे राखी सौगत है
हारा दे, हारा दे
जो तुझे किसी में दम नहीं
किसी में दम नहीं
बता दे तू भी है किसी से कम नहीं
लाट मार, लाट मार, लाट मार
नहीं, नहीं, नहीं
रुको मत रुको मत
रुको मत रुको मत
नहीं, नहीं, नहीं
लाट मार, लाट मार, लाट मार
नहीं, नहीं, नहीं
रुको मत रुको मत
रुकना नहीं नहीं नहीं नहीं रुकना नहीं
नहीं, नहीं, नहीं