Lyrics of Lyrics for Kuttey Title Track
भो भो भोhellip;
ये गलियों के आवारा बेकार कुत्ते
भो भो भोhellip;
के बख्शा गया जिन्को ज़ौक-ए-गदायी
भो भो भोhellip;
ज़माने की फटकार सरमाया इंका
जहां भर के दूत इनकी कमाई
भो भो भोhellip;
न आराम शब को, न राहत सवेरे
ग़लाज़त में घर, नालियों में बसेरे
जो बिगड़े तो एक दूसरे को लड़ा दो
जरा एक रोटी का टुकड़ा दिखा दो
ये हर एक की थोकें खाने वाले
ये Paakon Se Ukta Ke Mar Jaane Wale
मजलूम, मखलूक गर सर उठाये
तो इंसान सब सरकाशी भूल जाए
ये चाहिए तो दुनिया को अपना बना लें
भो भो भोhellip;
ये आक़ाओं की हड्डियाँ तक छबा लें
भो भो भोhellip;
कोई इनको एहसास ज़िल्लत दिला दे
कोई इनकी सोया हुई दम हिला दे
भो भो भोhellip;