Lyrics of Lyrics For Kusu Kusu
मुश्किल में है जीना
तूने दिल ये छेना
हो गई पागल देखो
प्यार में ये हसीना
मुश्किल में है जीना
तूने दिल ये छेना
हो गई पागल देखो
प्यार में ये हसीना
दर्द-ए-दिल की राहत तू
धड़कनो की मन्नत तू
हुस्न का दरिया हूं मैं
और मेरा साहिल तू
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा
तू ही है मोहब्बत
और तू ही है नशा
तू नहीं तो मेरी
ये जिंदगी साज़ा
नाम लेके मेरा
पास आए हुजूर
इश्क में हमको भी
कर दीजिए मशहूर
है इबादत मेरी तू
जान की आफत भी तू
तू सफर है हमसफर है
सफर की मज़िल तू
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा
नजरों से वार करे
इक ना हजार करे
गलियों में यार तेरी
लोग बेशुमार मारे
कुछ तो बदल गए
कुछ तो संभल गए
और कई ऐसे भी थे
जान से फिसल गए
तेज़ ज़हर तेरा
जलवा केहर तेरा
काम कभी होगा नहीं
उफ्फ असर तेरा
तेरे जैसे झूठा लगे
मुझको ये वादा तेरा
एक धोखा तू
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु सुबु सुबु नहीं मेरा
कुसु कुसु कुसु कुसु कुसु तेरा
सुबु सुबु नहीं मेरा