Lyrics of Lyrics for Kiston
चुप चुप के दिलबर का दीदार कर
ऐ दिल तू आहिस्ता इजहार कर
सारा का सारा ना करना अभी से
आसन किस्तों में तू प्यार कर
चुप चुप के दिलबर का दीदार कर
ऐ दिल तू आहिस्ता इजहार कर
पगले सारा का सारा ना करना अभी से
आसन किस्तों में तू प्यार कर
पहले निभा के देखी है धुन
मेहंदी मोहब्बत विलायती
पद जाए जिस्मे लेने का देना
घाटे का सौदा निहयाति
करना अगर ही है तू प्यार करले
सस्ता स्वदेशी किफायति
पहले तू जितना लपरवाह था
उतना संभल के ही इस बार कर
पगले सारा का सारा ना करना अभी से
आसन किस्तों में तू प्यार कर