Lyrics of Lyrics For Jab Saiyaan
जब सइयां आए शाम को
तो लग गए चांद मेरे नाम को
जब सइयां आए शाम को
तो लग गए चांद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इलाज को
जब सइयां आए शाम को
तो लग गए चांद मेरे नाम को
देवरों डार चौखट वौखत
बन गए हैं सब सहेली
ये कुछ पूछे वो कुछ पूछे
कितने जवाब दूं मैं अकेली
हजारों काम मिल गए हैं
यूं बैठे बिठाये इस नाकाम को
जब सइयां आए शाम को
तो लग गए चांद मेरे नाम को
खुद को देखने तक की भी
फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क के नूर के आगे
शम्मा नहीं जलती
खुद को देखने तक की भी
फुर्सत मुझको नहीं मिलती
उनके इश्क के नूर के आगे
शम्मा नहीं जलती
लाख नाज लग गए हैं
फिर गुरुर के इस बदनाम को
जब सइयां आए शाम को
तो लग गए चांद मेरे नाम को
सर पे रख के नाच फिरी मैं
हर जलते हुए इलाज को