Lyrics of Lyrics for Jaau Jaan Se
एरे बिना ये सांसें अधूरी
सही ना जाए तेरी ये दूरी
तेरे बिना ये सांसें अधूरी
सही ना जाए तेरी ये दूरी
ओह जगी जगी रहने लगी रातें
चाहूं मैं बस तेरी मुलाकातें
हाथ मेरा जो तूने छोड़ा तो
इतना जान ले,
तू जो जाए मैं जाऊं जान से
मैं जाऊ जान से
हो तू जो जाए, तू जो जाए
तू जो जाए मैं जाऊं जान से
तू जो जाए मैं जाऊं जान से
[शायरी] इश्क के सारे इम्तेहान दे दूं
अपने हिसे के सारे अरमान दे दूं
इतना पागल हूं मैं तुम्हारे लिए
तुम मांगो दिल तो मैं जान दे दूं
एक काम कर
हाथों को मेरे थाम कर
चल जरा मेरे साथ तू
आंखों में आराम कर
एक काम कर
हाथों को मेरे थाम कर
चल जरा मेरे साथ तू
आंखों में आराम कर
ये बात सच है या खाब तू है
मैं लफ़्ज़ तेरा किताब तू है
ओह, तेरे लिए चले मेरी सांसें
मांग तुझे मैंने आसमान से
साथ मेरा जो तूने छोड़ा तो
इतना जान ले,
तू जो जाए मैं जाऊं जान से
मैं जाऊ जान से,
हां तू जो जाए, तू जो जाए
तू जो जाए मैं जाऊं जान से
तू जो जाए मैं जाऊं जान से
मैं जाऊ जान से,
मैं जाऊ जान से,
मैं जाऊ जान से