Lyrics of Lyrics for Hunkara
हो गिरा धड़क धड़क धड़क
उठा दमक दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
हो गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
हम्म इज जंगल में शेर कभी
एक जबरदस्ती चिंगदा था
हो गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
वो मस्त आसमान ऊंचा चूमे
जबर जबर हुंकारा था
हो गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
गले में उसके नहीं थी माला
सर पे कोई ताज नहीं
लेकिन मिजाज था ऐसा उसका
जंगल का सरताज वाही
गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
हो गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
हो गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
ये आया ओधा के सर पे कफन
करेगा गमन को जिंदा दफान
के बांके बली केहर की जमीन
को दूंगा शिफा ये बांके महरम
हर चूहे की धड़कन लोमड़ी जंगली
संध की बारी आएगी आएगी
जो सिद्धे टकराये तो बोलून
मौत भी प्यारी आएगी आएगी
ये हर एक दिशा बारूद उड़ा तो
फिरते फिरते जयेगा
फिर ताल ठोक बिजली आए तो
बिजली से टकराएगा
गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
हो गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
हो गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
गिरा धड़क धड़क
उठा दमक दमक
देखो चमक चमक ये तारा
आसमान के पार चला
चीक की ये यलगार चला
आगे बढ़ते हर दुश्मन को
चीर के ये हथियार चला
खंजर है पीठ में गहरा
घाना चाहे अँधेरा
फिर भी जिद पे जिंदा जो
कहलाये वो शमशेरा
शमशेरा!
खंजर है पीठ में गहरा
घाना चाहे अँधेरा
फिर भी जिद पे जिंदा जो
कहलाये वो शमशेरा
ये आया ओधा के सर पे कफन
करेगा गमन को जिंदा दफान
के बांके बली केहर की जमीन
को दूंगा शिफा ये बांके महरम