Lyrics of Lyrics for Hoye Ishq Na
ओह दिला मरजानेया
हो हो हो
ओह दिला मरजानेया
इश्क तू ना करियो ज़ालिमा
हाथ कुछ ना आएगा
ये बादल के रख दूंगा समा
ओह दिला मरजानेया
इश्क तू ना करियो ज़ालिमा
हो हाथ कुछ ना आएगा
ये बादल के रख दूंगा समा
बच सके तू अगर
बच के रहना मगर
मंगदा रहिन तू ये दुआ
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
मैं सही बोलूं समझ नहीं सकता
जो भी अंदर चल रहा है
मैने सब कुछ इश्क के नाम किया
और अब वो मुझको खल रहा है
ये तेरी दी बरबादी है
जो मेरे अंदर पल रहा है
क्या जैसी कोई अजगर है
जो धीरे से निगल रहा है
मैं कोशिश करूं पर क्या करूं
तू जाति नहीं है मन से
मैं आइना देख के बोलता हूं
पागल है क्या तू बंदे
मेरे नाम की मेहंदी उड़ गई
तेरी स्याही अब तक तन में
क्या जग ने मुझको उकसाया है
तबी मैंने मारे पंजे
दिखा दे कोई चोर मुझे
मैं टूटा और ना तोड़ मुझे
तकदीरों से शिकायत है
साथ दे ऐसे न छोड़ मुझे
ये थॉट्स है मेरे लाउड
मैं बैठा के बस चिल्लाऊं
अब किसी पे मैं विश्वास नहीं करता
खुद पे होते संदेह
कॉमन था विश में
अपनों से बड़ा दूरी
सोचा था आबाद
पर बरबाद किया इश्क ने
सल्ज सल्गे कोयलें पे
हो नंगे पैरों चलना है
जलते जलते बुझ जाना
हो बुझते बुझते जालना है
सल्ज सल्गे कोयलें पे
हो नंगे पैरों चलना है
जलते जलते बुझ जाना
हो बुझते बुझते जालना है
रातें रोज़ सुलगती हैं
यादें रोग सी लगती हैं
आंसू आए भी तो रोये इश्क ना
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
होए इश्क ना होए इश्क ना
होए इश्क ना या खुदा
ओह दिला मरजानेया
हो हो हो