Lyrics of Lyrics for Haaniya Ve
कोई अंखियों से पूछे तो
हर बार यही ये कहे
मैं देखूं जो खुद को कभी
मेरी ही जगह तू दिखा
जग है पराया जब से तू आया
सांसें अब जीना सिखाएं
मैं ना रहना जी रहना तेरे बाद वे
छड जाना मैं जाना जग साथ वे
मैं ना रहना जी रहना तेरे बाद वे
छड जाना मैं जाना जग साथ वे
हानिया वे हानिया वे
हनिया वे हनिया वे
कोई मुझे तारकीब बता दे
जो मैं मन लूं तुम
दूर अगर जो हो जाए तू
पास बुला लूं तुम
तुझको हुमेशा
दिल में ही रख लूं
अपना बना लूं तुम
मैं ना रहना जी रहना तेरे बाद वे
छड जाना मैं जाना जग साथ वे
मैं ना रहना जी रहना तेरे बाद वे
छड जाना मैं जाना जग साथ वे
हानिया वे हानिया वे
हानिया वे हानिया वे
तू मेरा है ये मुझको पता
कभी होंगे नहीं हम जुदा
एक दिल एक जान की तरह
हमें बांके है रहना सदा
हानिया वे हानिया वे
हानिया वे हानिया वे