Lyrics of Lyrics for Ek Villain Returns
कुछ और नहीं बाकी मुझसे
तू जान मेरी तू दिल है
संसों के बिना तो जी लेंगे
पर तेरे बिना मुश्किल है
किस्मतें तेरी मेरी जुडी है
मेरे हाथों में रब्ब ने लिखी है
तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावे गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियाँ गलियाँ गलियाँ गलियाँ
यूं ही तड़पावे गलियां तेरी गलियां
तू ऐसी बाजी है ओ यारा
जीता भी जिसको मैं हारा भी
तू ऐसी बाजी है ओ यारा
जीता भी जिसको मैं हारा भी
तू मेरी गलती है तो सुन ले
ये गलती होगी दोबारा भी
जाउंगा मैं यहां से कहां
मेरे पौन से लिपि है
तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावे गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियाँ गलियाँ गलियाँ गलियाँ
यूं ही तड़पावे गलियां तेरी गलियां
रतन को तेरे खातिर
जगता रहा मैं काफिर
तू ही सवेरा है मेरा
टूटा परिंदा हूं मैं
तुझसे ही जिंदा हूं मैं
तू ही बसेरा है मेरा
तान उमर मैं चला
तब कहीं कदमों को हुई हासिल
तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां
मुझको भावे गलियां तेरी गलियां
तेरी गलियाँ गलियाँ गलियाँ गलियाँ
यूं ही तड़पावे गलियां तेरी गलियां