Snap | Mukhada | Artist / Movie | Music By / Lyricist | Picturized on / Genre | |||
---|---|---|---|---|---|---|---|
![]() |
Deva Deva
|
Jonita Gandhi, Arijit Singh | Pritam | Ranbir Kapoor | |||
Brahmastra: Part One - Shiva (2022) | Amitabh Bhattacharya | Happy Songs | |||||
चिंगारियां ये जो मेरे
सीने में है दफ़न
इनको ज़रा देके हवा
बन जाऊं मैं अगन
दहक रहा है बनके शरारा
देख मेरा बदन
सब कुछ मेरा करके फना
करता हूँ मैं हवन
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः ॐ
महसूस खुद को मैंने किया
जब तूने छुआ
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः ॐ
नमहो नमहो नमहो नमहो
नमहो नमहो नमहो नमहो
इश्क़ हमारा नहीं ये फितूर है
रिश्ता पुराना कोई तो ज़रूर है
आके मिले हैं उसी के तो वास्ते
ये रास्ते ये रास्ते
हमम तू है हवाओं का झोंका
मैं आग हूँ
तू रागदारी है मेरी
मैं राग हूँ
मैं जी रहा हूँ
तेरे इंतज़ार में
आवाज़ दे आवाज़ दे
तेरी सराये ढूंढ रहा था
मेरा बंजारा मन
सब कुछ मेरा करके फना
करता हूँ मैं हवन
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः ॐ
महसूस खुद को मैंने किया
जब तूने छुआ
ॐ देवा देवा
ॐ देवा देवा नमः
नमहो नमः ॐ
नमहो नमहो नमहो नमहो
नमहो नमहो नमहो नमहो.