Lyrics of Lyrics For Chal Wahin Chalein
जहां सांसों ने दौड़ लगाई नहीं
जहां नीदों से कोई लड़ाई नहीं
जहां पेड़ों का साया नदी तक है
जहां झीलों में चांद अभी तक है
जहां हसन पे शारत ना हो
लोग जीने से डरते न हो
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहां
जहां के रास्ते
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहां
जहां के रास्ते
बेफिकर अपने घर से निकल
रास्ता दिल को तेरे पता है
राह में शाम होगी कहां
ये मुसाफिर कहां सोचता है
जहां आंखें आंसू न जाने
मुस्कुराने के हो 100 बहाने
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहां
जहां के रास्ते
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहां
जहां के रास्ते
रोशनी प्यार जैसी नहीं
सितारे भी हमें हैं आजमाएं
ये ज़मीन याद आई तो हम
आसमानो से भी लौट आईं
जहां सर पे कोई हाथ फेरे
जहां अपना ने रंग हो बिखेरे
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहां
जहां के रास्ते
चल वहीं चलें
चल वहीं चलें
ना जाते हो जहां
जहां के रास्ते