Lyrics of Lyrics For Bunty Aur Babli 2
चल दर!
हाँ!
देवियों एवं सज्जनों
अंत में आपकी पसंदीदा जोड़ी
वापस आ गया है!
बदला जहां बदली सरकार है
नोटो के भी बदले प्रकार है
देखो मगर 16 सावन बाद भी
टेढ़े के ये टेधे ही किरदार है
भाले चंदा सूरज
इक दिन इस्तिफा डेड
पर भइया होंगे ये
रिटायर ना कभी
बंटी और बबली
बंटी और बबली
बंटी और बबली
बंटी और बबली
इनकी जोड़ी माशाल्लाह
अब भी है सलामत यारों
ओह हो ओह हो
बंटी और बबली
बंटी और बबली
अब भी कर्ण जाने
अच्छे अच्छे की हजामत यारों
ओह हो ओह हो ओह हो
बंटी और बबली
बंटी और बबली
जैसे सॉफ्टवेयर की लेटेस्ट अपडेट
फ़ीचर सारे न्यू
अरे जोड़ी है पहले से हिट
अब आ गया संस्करण 2
जब चाहें रातों में करे सवेरा
सीधे तेरा अंगना टेढ़ा
अंतरराष्ट्रीय दुनिया भर में
हमें रोक न पाएगा तेरा घेरा
लाइफ एब लग्जरी
राखी हर ताले की मास्टर की
स्वैग आउट दिस इज ए रैप-स्टार
ह्यूमिन फॉलो पॉप रासी
क्लिक क्लिक स्टार पर क्लिक करें
बताओ कौन वापस आया
दुश्मनों को हुआ हार्ट अटैक
हां पीछे पीछे दुनिया जैसी
बंटी बबली सेलिब्रिटी
बंटी और बबली
बंटी और बबली
इनकी जोड़ी माशाल्लाह
अब भी है सलामत यारों
ओह हो चलो चलते हैं
ओह हो चलो चलते हैं
बंटी और बबली
बंटी और बबली
अब भी कर्ण जाने
अच्छे अच्छे की हजामत यारों
ओह हो ओह हो ओह हो
बजाना शुरू करो!
हाँ!
बंटी और बबली
चल दर!
बंटी और बबली