Lyrics of Lyrics For Bulawa Aaya Re
हैं रे, आज ये बुलावा आया रे
हैं रे, तन से है छोटा साया रे
कहां ये दागर चली है? कोई जाने ना
बदली जो सूरत, कोई पढ़ने ना
रहे पीछे सारे रिश्ते-नाते सब भाले
रही ये राह पकड़ अब चला ही चले
रे हैं, रे हैं
आज ये बुलावा आया रे
क्या रे, कैसा ये बुलावा आया रे?
क्यों है ये बुलावा आया रे?
रास्ते, गलियां, घर के कोने वहीं रह गए
हम भी यहां अपना, कोई ना कहे
सांसों की माला बिक्री, कैसे बने?
गाए जो गीत पुराने, कोई ना सुने
रे हैं, रे हैं
अपना है कितना अपना रे
आखिर इस रीत को जाना रे