Lyrics of Lyrics for Beautiful
ये तस्वीर है
ख़्वाबों के रंगों की
खुशियों की
सपनो की अपनों की
ये तस्वीर है
जादू के लम्हों की
मेरे दिल के सभी
क़तरों की
मेरे दिल की ये बगिया है
जो इस गुलशन की कलियाँ है
यहां हर फूल फूल फूल फूल
ब्यूटीफुल
मेरे दिन है और रतियाँ है
सुकूं वाली ये निन्दियाँ है
यहाँ हर पल पल पल
ब्यूटीफुल
ज़रा सी यहाँ तकरार है
मगर प्यार बिखरा पड़ा
मुसीबत अगर कोई आ पड़ी
हर दिल मिल के खड़ा
वो तस्वीर है आंसुओं से रंगी
देख कर आँख है छलकी सी
वो तस्वीर है खून के रिश्तों की
जो मेरी साँसों में है बसी
किसी कागज़ की पुड़िया में
इन्हे रख लूँ में डिबिया में
ये सारे टू टू टू टू
ब्यूटीफुल
बसा लूँ इन को अँखियाँ में
हाँ रख लूँ फिर पलकियाँ में
यहाँ हर गुल गुल गुल
ब्यूटीफुल
मेरे दिल की ये बगिया है
जो इस गुलशन की कलियाँ है
यहां हर फूल फूल फूल फूल
ब्यूटीफुल
मेरे दिन है और रतियाँ है
सुकूं वाली ये निन्दियाँ है
यहाँ हर पल पल पल
ब्यूटीफुल
ओओhellip; ओओhellip; ओओhellip;
यहाँ हर पल पल पल
ब्यूटीफुल