Lyrics of Lyrics For Baliye Re
अब जब तब रंग बरसे है
सन्न सन्न सन्न बरसे रे
मुख नाग सिग भीगे भीगे
सन्न सन्न सन्न भीगे रे
है बाला की है बाला की
क्या ये तेरे मेरे लगाने रे
न चालकी न चालकी
मेरे आगे अब चालानी रे
ठग इस जग से खैंच तुझे
मैं ले जाऊं दूर कहिन
बलिए रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे
बलिये रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे
हम तुम अगर गायब हो जाए
इस्स घर से
फिर जाके जी ले और कहीं
केहदे रब्ब से
यो लव करूं कुड़ी तुझे सरियाम
घातक अदा तेरी बदनाम बदनाम
खुल खुल जाए जैसे पर्दा परदा
देखे कोई देखे चाहे फर्क नहीं पड़ता
हो हो
कोई तेरी ओर नहीं देखे
ना देखे
और अगर देखे तो बस पूछे
पहले मुझसे
जग में जग जब तक तू है
बस ये रूहदारी है
अपने संग सब हैं तेरे
ये साझेदारी है
है बाला की है बाला की
क्या ये तेरे मेरे लगाने रे
न चालकी न चालकी
मेरे आगे अब चालानी रे
मर मुक्क जौन
फिर भी तुझ बिन
मरना भी है बे-यक़ीन
बलिए रे..
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे
बलिये रे..
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे