Lyrics of Lyrics For Aaya Ye Jhund Hai
खाने को पिने को साबुन से धोने को
बिंधास्त आया ये झुण्ड है
मस्ती में जीना है लेना ना देना है
फुरसत से आया ये झुंड है
लोगो की फटरेली बाजू में हटरेली
आया ये शेरो का झुंड है
कटरेली है नोटो में
कायको चिल्लर चबाने का
लिकर में है जिंदा है
तो कायको क्वार्टर दिखाने का
ऐसे में डर क्यों लगा है कर्फ्यू
जैसे के भारत बंद है
किस्मत के मारो का दस में से चारो का
जलते अंगारों का झुंड है
हम को दुनिया ने रोज देखा है
फिर भी अनदेखा झुंड है
हम ना जिंदा थे हम ना मरते है
लोग केहते है झुंड है
अपुन की बस्ती गटर में है पर
तुम्हारे दिल में गंद है
गटर की नाली से पब्लिक के गाली से
रस्ते पे आया ये झुंड है