Lyrics of Lyrics for Aashiqui Aa Gayi"
घर से द चले
तो ये बात हो गई
हम्म.. हम्म..
घर से द चले
तो ये बात हो गई
ना जाने क्यूँ उनसे
मुलाकात हो गई
नाज़रीन ऐसे वो टकरा गई
के हमें आशिकी आ गई
आ गई
के हमें आशिकी आ गई
हो हो हो हो हो..
घर से द चले
तो ये बात हो गई
ना जाने क्यूँ उनसे
मुलाकात हो गई
नाज़रीन ऐसे वो टकरा गई
के हमें आशिकी आ गई
आ गई
के हमें आशिकी आ गई
यार की दिलकशी भा गई
भा गई
के हमें आशिकी आ गई
हो हो हो हो हो..
बड़ी दीवानी सी रात थी
हुई घनी बरसात थी
हवाओं से उल्झी वो जुल्फें
अनहोन थाम जो ली
तो जुल्फें ऐसे वो बिखरा गई
के हमें आशिकी आ गई
आ गई
के हमें आशिकी आ गई
यार की दिलकशी भा गई
भा गई
के हमें आशिकी आ गई
हो हो हो हो हो..
इश्क है सूफी मेरा इश्क मुकम्मल
मांगे सनम को ही आंखें ये हरपाल
यार मिला है क्या करार मिला है
तेरा प्यार मिला तो हर मुश्किल हुई हाल
के हमें आशिकी आ गई